पीएम सूर्यघर योजना में लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, इंजीनियरों को नोटिस और वेंडर पर एफआईआर के आदेश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली : जिले में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की धीमी प्रगति पर कलेक्टर कुन्दन कुमार ने सख्त रुख अपनाया है। जिला कलेक्टोरेट के मनियारी सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने योजना की समीक्षा की और लक्ष्य से पीछे रहने पर गहरी नाराजगी जताई। इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

ईई सहित पांच इंजीनियरों को नोटिस, सैलरी रोकने के आदेश

बैठक में कलेक्टर ने जिले और विकासखंड स्तर पर योजना की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। धीमी गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कार्यपालन अभियंता नंदराम भगत सहित मुंगेली ग्रामीण के एई कामता प्रसाद बंजारे, लोरमी के एई लव सिंह माथुर, जेई ग्रामीण दिव्या यादव और जेई टेमरी उमेन्द्र कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा उनकी आगामी वेतन राशि रोकने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, जो आम जनता को सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। प्रत्येक पात्र परिवार तक लाभ पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सप्ताह भर के अंदर लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

सोलर पैनल न लगाने पर वेंडर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

कलेक्टर ने योजना के तहत हितग्राही पूर्णिमा तिवारी की शिकायत पर भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। मुंगेली निवासी पूर्णिमा ने जीडीए इंटरप्राइजेस, भाटागांव, रायपुर के एजेंट राहुल दुबे को एडवांस राशि और बैंक लोन से कुल 3 लाख 29 हजार रुपये का भुगतान किया था, लेकिन कंपनी ने अब तक सोलर पैनल स्थापित नहीं किया। जनदर्शन में दर्ज शिकायत पर कलेक्टर ने वेंडर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment