कलेक्टर ने युक्तियुक्तकरण के संबंध में अधिकारियों के ली बैठक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

प्राथमिक शाला के लिए 02 जून एवं पूर्व माध्यमिक शाला, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के लिए 03 जून को होगा काउंसलिंग

छात्र-शिक्षक अनुपात संतुलित करने दर्ज संख्या के अनुपात में पदांकन करने दिए निर्देश

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- शासन के निर्देशानुसार जिले में अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी। कलेक्टर कुंदन कुमार ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में युक्तियुक्तकरण एवं काउंसलिंग प्रक्रिया के पारदर्शी एवं सुचारु संचालन के लिए जिला एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के प्रभावी क्रियान्वयन एवं काउंसलिंग प्रक्रिया के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

उन्होंने शिक्षा अधिकारियों से विकासखंडवार शिक्षकविहीन एवं एकल शिक्षकीय विद्यालयों की सूची का परीक्षण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं छात्र-शिक्षक अनुपात को संतुलित करने युक्तियुक्तकरण के नियम एवं प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुदूर या दूरस्थ विद्यालयों में दर्ज संख्या के अनुसार काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षकों का पदांकन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने काउंसलिंग प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।


जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रकुमार घृतलहरे ने बताया कि जिले में युक्तिकरण प्रक्रिया के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया की अतिशेष शिक्षकों का चिन्हांकन कर पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी। प्राथमिक शाला के 164 सहायक शिक्षक एवं एक प्रधान पाठक के लिए काउंसलिंग 2 जून को सुबह 10:00 बजे से कलेक्टोरेट परिसर के जनदर्शन सभाकक्ष में किया जाएगा.

इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक शाला के 68 शिक्षक एवं 01 प्रधान पाठक सहित हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के 44 व्याख्याता का काउंसलिंग 3 जून को जनदर्शन सभा कक्ष में संपन्न किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी घृतलहरे ने बताया कि काउंसलिंग में 2 वर्ष या उससे कम अवधि में सेवा निवृत होने वाले शिक्षकों तत्पश्चात महिला शिक्षकों तत्पश्चात शासन से मान्यता प्राप्त शिक्षा संगठन के जिला स्तरीय पदाधिकारी तत्पश्चात संकुल समन्वयक तत्पश्चात पुरुष वर्ग के सामान्य शिक्षकों को वरीयता क्रम में काउंसलिंग हेतु प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि सभी स्तर के अतिशेष शिक्षकों की अंतिम सूची तैयार कर काउंसलिंग की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शिक्षक विहीन, एकल शिक्षकीय एवं आवश्यकता वाले विद्यालयों का चिन्हांकन करते हुए सभी स्तर पर अतिशेष शिक्षकों का नियमानुसार पदांकन किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पांडेय सहित सभी विकासखंडों के शिक्षा अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

June 2025
S M T W T F S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *