दिल्ली मिशन पर CM विष्णुदेव साय! केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आज होगी अहम मुलाकात”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा के साथ एक दिवसीय दौरे पर वे राजधानी पहुंचे हैं, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात होगी।
इसी बीच सीएम ने आज सुबह एक ट्वीट कर किसानों के लिए राहतभरी खबर भी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के सहयोग से सितंबर माह हेतु राज्य को 60,800 मीट्रिक टन यूरिया का आबंटन स्वीकृत हुआ है। यह अतिरिक्त उपलब्धता खरीफ फसलों की सुरक्षा और किसानों की चिंताओं को दूर करने में अहम साबित होगी।
अब सबकी निगाहें दिल्ली में होने वाली इस मुलाकात पर टिकी हैं कि इसमें छत्तीसगढ़ के लिए और कौन-से बड़े फैसले निकलकर आते हैं।

Author: Deepak Mittal
