रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) के नवनियुक्त अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में भव्य रूप से हुआ। इस गरिमामय अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और केदारनाथ गुप्ता को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर जशपुर जिले के फरसाबहार में अपेक्स बैंक की नवीन शाखा का वर्चुअल शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि यह पहल सहकारिता आंदोलन को मजबूती देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बैंक को आधुनिक तकनीक से लैस कर गांव-गांव तक इसकी पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने जताई उम्मीद
मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में अपेक्स बैंक नई ऊंचाइयों को छूएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों, श्रमिकों, महिलाओं और युवाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है, और सहकारी संस्थाएं इस दिशा में प्रमुख भूमिका निभा सकती हैं।
डॉ. रमन सिंह ने की अध्यक्षता
समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की। उन्होंने गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि उनका अनुभव बैंक की कार्यप्रणाली को नई दिशा देगा। उन्होंने सहकारिता के मूल सिद्धांतों पर चलते हुए राज्य के विकास में भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया।
कई विशिष्ट अतिथि हुए शामिल
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खेल मंत्री टंकराम वर्मा सहित अनेक मंत्रीगण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी, विक्रम उसेंडी, राजेश मूणत, किरण सिंह देव, अनुज शर्मा और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए। नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे भी उपस्थित रहीं।
गुप्ता ने जताया आभार, विस्तार की योजना पर दिया जोर
नवनियुक्त अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता ने सभी अतिथियों और सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे अपेक्स बैंक को एक सशक्त और भरोसेमंद वित्तीय संस्था बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। बैंक का विस्तार दूरस्थ क्षेत्रों तक किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को उनके द्वार पर बैंकिंग सेवाएं मिल सकें।
जनसहभागिता से सजा आयोजन
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सहकारी संस्थाओं से जुड़े सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिक मौजूद रहे। समापन अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन केवल एक शपथ समारोह नहीं, बल्कि राज्य के सहकारी आंदोलन को नई दिशा देने की अहम पहल भी रहा।
