बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के एक किसान की किस्मत ने ऐसा पलटा खाया कि वो देखते ही देखते करोड़पति बन गया। गुरूर ब्लॉक के ग्राम भोथली निवासी कीर्तन कुमार साहू ने महज 39 रुपए की ऑनलाइन गेमिंग से ड्रीम इलेवन में 4 करोड़ रुपए जीत लिए। कीर्तन ने यह राशि आईपीएल के सेमीफाइनल मैच में परफेक्ट टीम बनाकर जीती है। अब गांव में बधाइयों का तांता लगा हुआ है और पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
खेती से करोड़पति बनने का सफर
कीर्तन साहू पेशे से किसान हैं और खेती-किसानी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उन्होंने बताया कि वह दो साल से ड्रीम इलेवन पर खेल रहे थे। यूट्यूब से सीखकर उन्होंने यह खेल शुरू किया और हर मैच को धैर्यपूर्वक खेला। उन्होंने बताया कि इस बार पंजाब और मुंबई के सेमीफाइनल मैच में उन्होंने एक परफेक्ट टीम बनाई और पहला स्थान हासिल कर लिया, जिससे उन्हें 4 करोड़ रुपए का पुरस्कार मिला।
सुबह उठते ही मिला करोड़पति बनने का समाचार
कीर्तन ने बताया कि जब उन्होंने मैच खेला था, तब उन्हें अंदाजा नहीं था कि परिणाम इतना बड़ा निकलेगा। अगले दिन जब उन्होंने मोबाइल चेक किया तो देखा कि वे पहला स्थान हासिल कर चुके हैं। पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ, लेकिन ड्रीम इलेवन की ओर से कॉल और खाते में राशि ट्रांसफर होने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
जीती गई राशि से करेंगे सपना साकार
कीर्तन ने बताया कि वह इस राशि से सबसे पहले जमीन और एक गाड़ी खरीदेंगे। साथ ही वे अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहते हैं, जिससे उनका परिवार आर्थिक रूप से सक्षम हो सके। उन्होंने कहा, “यह मेरी मेहनत का पैसा है। मैंने इस गेम को ऑनलाइन माध्यम से सीखा और आज अपने धैर्य और लगन से 4 करोड़ रुपए जीत पाया हूं। मैं बहुत खुश हूं।”
गांव में जश्न का माहौल
कीर्तन की सफलता की खबर जैसे ही गांव में फैली, ग्रामीणों और परिचितों ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया। अब भोथली गांव में कीर्तन एक मिसाल बन गए हैं कि कैसे तकनीक और धैर्य से आम किसान भी बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकता है।
