मर्चेंट एसोसिएशन के दीपावली मिलन समारोह में छत्तीसगढ़ चेंबर के मंत्री जतिन नचरानी का हुआ भव्य सम्मान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मर्चेंट एसोसिएशन के दीपावली मिलन समारोह में छत्तीसगढ़ चेंबर के मंत्री जतिन नचरानी का हुआ भव्य सम्मान

व्यापारियों के हितों की रक्षा एवं आपसी एकता की भावना के साथ मनाया गया स्नेह मिलन समारोह

रायपुर: मर्चेंट एसोसिएशन गोलबाजार द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास और उमंग के साथ किया गया। समारोह में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के मंत्री जतिन नचरानी का विशेष रूप से सम्मान किया गया। इस अवसर पर व्यापार जगत से जुड़े अनेक गणमान्य व्यापारी, पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यापारियों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और संगठन के माध्यम से आपसी एकता और सहयोग की भावना बनाए रखने का संकल्प लिया।

समारोह के दौरान रामशरण अग्रवाल एवं डॉ. एस. एन. मढ़रिया (न्यूरो सर्जन, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल) को भी उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।डॉ. मढ़रिया ने व्यापारियों को संदेश दिया कि – “व्यापार जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है स्वास्थ्य का ध्यान रखना। स्वस्थ व्यापारी ही सफल समाज की नींव है।” मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि संस्था का उद्देश्य व्यापारियों के हितों की रक्षा करना, समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास करना और आपसी समन्वय बनाए रखना है। उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों से एकजुट होकर कार्य करने का आव्हान किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के मंत्री जतिन नचरानी ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा – मर्चेंट एसोसिएशन व्यापारियों के संगठनात्मक सशक्तिकरण की मजबूत कड़ी है। व्यापारी समाज की रीढ़ हैं, और जब व्यापारी संगठित होंगे तभी प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।मैं संस्था के हर सदस्य को उनके सहयोग, एकता और समर्पण की भावना के लिए बधाई देता हूँ।”

समारोह में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जितेन्द्र बरलोटा, कार्यकारी अध्यक्ष मुरली शर्मा (पार्षद), बजरंग खंडेलवाल, विमल बाफना, अजय देवांगन, ओमप्रकाश बरलोटा, जवाहर अग्रवाल, मनोज कंदोई, अशरफ भाई, अनिल शर्मा, जितेन्द्र साटोने सहित बड़ी संख्या में व्यापारी गण शामिल हुए।
कार्यक्रम का समापन रात्रि भोज के साथ हुआ, तथा आभार प्रदर्शन महासचिव कलिराम ने किया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment