निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड अंतर्गत सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम चकदा, मंजूरहा और सरसोहा के लगभग 2800 से 3000 आबादी को अब मोबाइल नेटवर्क की सुविधा मिल गई है। पिछले एक माह से इन गांवों में बीएसएनएल 4जी मोबाइल टावर की स्थापना कर सक्रिय सेवाएं प्रारंभ कर दी गई हैं। इससे यहां के ग्रामीणों के जीवन में एक नया बदलाव देखने को मिल रहा है।
नेटवर्क से बढ़ी पहुंच, जागरूकता और सुविधा इन वनांचल क्षेत्रों में पूर्व में संचार माध्यमों की अनुपलब्धता के कारण शासन की योजनाओं और जरूरी सेवाओं की जानकारी समय पर नहीं मिल पाती थी। जिला प्रशासन की विशेष पहल पर अब इन गांवों में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मोबाइल नेटवर्क की पहुंच से इन गांवों में संचार और डिजिटल सेवाओं का व्यापक लाभ मिलने लगा है।
शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक अब डिजिटल माध्यम से सूचना आदान-प्रदान के साथ ही डिजिटल भुगतान जैसी सेवाएं अब इन सुदूर अंचलों में भी संभव हो पाई हैं। अब वनांचल क्षेत्र के लोग प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजनाएं, श्रमिक कार्ड, जनधन योजना जैसी तमाम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समय पर प्राप्त कर लाभ ले पा रहे हैं।
शासन की सबका साथ, सबका विकास की भावना हो रही साकार – कलेक्टर कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में डिजिटल समावेशन की दिशा में यह कदम वनांचल क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। यह पहल न केवल इन गांवों को मुख्यधारा से जोड़ रही है, बल्कि शासन की सबका साथ, सबका विकास’ की भावना को भी साकार कर रही है। इन गांवों के लोगों ने प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि अब वे देश और दुनिया से जुड़ पा रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई, किसानों की फसल जानकारी और महिलाओं की स्वास्थ्य सेवाओं तक सहज पहुंच ने उनके जीवन को सरल और बेहतर बना दिया है।
