CGPSC 2023 Result Released : प्रदेश में जारी हुआ सीजीपीएससी 2023 का रिजल्ट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

CGPSC 2023 Result: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) ने पीएससी 2023 परीक्षा के इंटरव्यू के बाद गुरुवार रात फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं. राज्य सेवा परीक्षा-2023 के लिए 242 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की गई है. PSC ने फरवरी में प्रारंभिक परीक्षा और 25 से 27 जून तक मुख्य परीक्षा (मेंस) आयोजित की थी. इसके बाद 703 उम्मीदवारों का इंटरव्यू हुआ, जो 18 नवंबर से 28 नवंबर तक चला. इंटरव्यू प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ घंटों के भीतर ही फाइनल मेरिट सूची तैयार कर पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई. 242 पदों पर नियुक्तियां इसी मेरिट सूची के आधार पर होंगी.

पीएससी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, फरवरी 2023 में हुई प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर 3597 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला. मुख्य परीक्षा के बाद 703 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया. इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद गुरुवार रात फाइनल मेरिट सूची जारी कर दी गई.

पीएससी से जारी प्रेस नोट के मुताबिक पीएससी 2023 के लिए फरवरी में हुई प्रारंभिक परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर 3597 उम्मीदवारों को पीएससी-मेंस देने के लिए चयनित किया गया था. इन उम्मीदवारों ने पीएससी मेंस का पेपर 25 से 27 जून तक लिखाि. पीएससी मेंस से 703 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए पात्र घोषित करते हुए इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. सभी 703 उम्मीदवारों के इंटरव्यू का सिलसिला 18 नवंबर से शुरू होकर गुरुवार, 28 नवंबर यानी आज तक चला और कुछ घंटे के भीतर फाइनल मेरिट सूची जारी कर दी गई. मेरिट सूची जारी होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चयनित युवाओं को बधाई दी है.

मुख्यमंत्री ने चयनित युवाओं को दी बधाई

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2023 में हुए सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधे पर छत्तीसगढ़ के विकास की महती जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री साय ने उम्मीद जताई कि राज्य सेवा परीक्षा में चयनित युवा शासकीय सेवा में आकर पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करेंगे. उन्होंने चयनित युवाओं को पूरी तन्मयता से कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देने की अपील की है.जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों ने दो आईईडी और विस्फोटक सामग्री की बरामद

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *