छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित आबकारी घोटाला मामले में आज एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने अंबिकापुर में अशोक अग्रवाल के घर दबिश दी है. अशोक पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी हैं।
इसके साथ ही वे पूर्व में कांग्रेस पार्टी के समर्थक रहे हैं. इसके चलते वे ACB की रडार में आए और आज उनके घर पर ACB छापेमार कार्रवाई करने रामनिवास कालोनी पहुंची है।
सरगुजा संभाग ACB के DSP प्रमोद खेस के नेतृत्व में टीम शराब घोटाले से जुड़े दस्तावेजों की छानबीन कर रही है.
