धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नगरी थाना क्षेत्र के कोटपारा, वार्ड क्रमांक 15 में चरित्र संदेह के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात सोमवार सुबह की बताई जा रही है। शादी के महज तीन महीने बाद ही यह खौफनाक घटना हुई है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
हंसिये से किया गया हमला, मौके पर ही मौत
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति ने घरेलू विवाद के बाद अपनी 22 वर्षीय पत्नी पर धारदार हंसिये से हमला किया और गला रेत दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर नगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए धमतरी जिला अस्पताल भेजा गया।
शादी को हुए थे केवल तीन महीने
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी पति और मृतिका की शादी अभी केवल तीन महीने पहले हुई थी। शुरुआत से ही दोनों के बीच संबंधों में तनाव था। मोहल्लेवासियों का कहना है कि आरोपी पति अत्यधिक शक्की स्वभाव का था और अक्सर पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाता रहता था। लगातार विवाद के बीच सोमवार को मामला हिंसक हो गया।
आरोपी ने कबूला जुर्म, हत्या का मामला दर्ज
धमतरी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि वह पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था, जिसके चलते गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
मोहल्ले में मातम, रिश्तों पर सवाल
इस जघन्य वारदात ने पूरे कोटपारा मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया है। लोग स्तब्ध हैं कि शादी के इतने कम समय में ही पति-पत्नी के बीच इतना तनाव पैदा हो गया कि एक व्यक्ति अपनी जीवनसाथी की जान ले ले। पुलिस अब पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है, ताकि घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
