आरंग: राजा मोरध्वज की नगरी आरंग के ऐतिहासिक शासकीय लोधी पारा स्कूल के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर मित्र मंडल लोधी समाज आरंग द्वारा स्थापना शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में हरदेव लोधी समाज के अध्यक्ष गणपत राम लोधी,रामशरण बेलगहे उपस्थित रहे।समारोह में स्कूल के भूतपूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों का सम्मान किया।भूतपूर्व छात्रों में कई छात्र शासकीय सेवक रहकर सेवानिवृत हो चुके है जिन्होंने लोधी पारा स्कूल का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में सम्मान पाकर भूतपूर्व छात्र गदगद हो गए।सेवानिवृत जो चुके भूतपूर्व छात्रों ने अपने अपने अनुभव साझा किए। इस समारोह में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने कहा कि लोधी समाज में ऐसे विभूति हुए जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में समाज का नाम रोशन किया,शिक्षा के क्षेत्र में लोधी समाज का योगदान बहुत है।यह स्कूल आरंग विकासखंड का एक मात्र सरकारी सीबीएसई स्कूल है।इस स्कूल में एडमिशन के लिए सिफारिशे आती हैं जो कि यहां शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने स्कूल के शताब्दी वर्ष समारोह की बधाई देते हुए स्कूल के लिए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
आरंग में शिक्षा का केंद्र रहा लोधी पारा स्कूल
आरंग का यह ऐतिहासिक स्कूल अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है।इसकी स्थापना वर्ष 1924 में की गई। लोधी पारा स्कूल आरंग की शुरूवात स्वर्गीय श्री बल्देव प्रसाद लोधी की प्रेरणा से वर्तमान् लोधी सभा भवन, लोधी पारा (जिसे तत्कालीन समय में ‘पढ़हइया गुड़ी’ के नाम से जाना जाता था) में सन् 1919 में स्व. सदाराम मास्टर, रतनू मण्डल, जीवन मण्डल, जंगीप्रसाद लोधी के सहयोग से शिक्षा के महत्व को समझते हुए स्थानीय बच्चों के पढ़ने के लिए की गई। कालांतर में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बढ़ने पर जगह की कमी महसूस की गई एवं वर्ष 1924 में उक्त लोधी पारा स्कूल को वर्तमान स्थल पर संचालित करने का निर्णय लिया गया जो आज पर्यन्त निरंतर है। समय के साथ साथ शिक्षा के स्तर में निरंतर सुधार हुआ एवं वर्तमान् में शासकीय अंग्रजी माध्यम प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के रूप में उन्न्यन किया जा चुका है।
इतिहास को समेटे लोधी पारा स्कूल को है इनकी जरूरत,मित्र मंडल लोधी समाज ने किए कई मांग
समारोह के आयोजक मित्र मंडल लोधी समाज आरंग ने आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा को स्कूल से संबंधित प्रमुख मांग किए है।शासकीय लोधी पारा स्कूल अपनी स्थापना से ही आरंग नगर एवं आसपास के क्षेत्र के लिए शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केन्द्र रहा है व शिक्षा के नाम से ही आरंग नगर एवं आसपास क्षेत्र को अपने में समेटे हुए है।यह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट है वही खेल मैदान व पर्याप्त स्थान के अभाव में इस क्षेत्र में योगदान कर पाने में असमर्थ है। साथ ही स्कूल का 100 वर्ष पूर्व उस समय परिस्थिति के अनुरूप निर्माण किया गया था जो कि वर्तमान आवश्यकता के अनुसार छोटा पड़ने के बावजूद स्थिति के अनुसार संचालित हो रहा है। जिसके लिए खेल मैदान युक्त स्कूल परिसर की सख्त आवश्यकता है। इस हेतु आरंग शहर से लगा हुआ 5-7 एकड़ उपयुक्त भूमि का चयन/आबंटन कर स्कूल परिसर का नव निर्माण किया जाए जिससे अध्ययनरत् छात्रों को सर्वसुविधा युक्त स्कूल में अध्ययन करने का अवसर प्राप्त हो सके।लोधी पारा, स्कूल स्थापना के प्रेरणाश्रोत बलदेव प्रसाद लोधी जी का आदम कद मूर्ति की स्थापना की जाए जिससे उनके जीवन चरित्र से सबको प्रेरणा मिल सके। स्कूल के मुख्य द्वार पर लोधीपारा प्राथमिक शाला अंग्रेजी माध्यम स्कूल को बोर्ड स्थापित किया जाए जिससे आम जन को सुगमता पूर्वक स्कूल की जानकारी हो सके।
कार्यक्रम में हुआ इनका हुआ सम्मान
लोधी पारा स्कूल के स्थापना शताब्दी वर्ष समारोह में स्कूल के भूतपूर्व छात्रों का सम्मान किया गया।जिसमें मिर्जा जमील अहमद सर, पुरुषोत्तम शर्मा सदन सर,बुधराम निषाद,अकबर राम कचनाहे,चिंताराम लोधी,भूषण लाल पटेल,रामकुमार लोधी ,गजानंद गारुडिक,खिलावन प्रसाद,बाबूलाल लोधी,सुकदेव राम लोधी,सत्येन्द्र यादव,बृजलाल जलक्षत्री,गुलाब चन्द्राकर,भारत भूषण वर्मा,दिनेश गिलहरे,भोला प्रसाद साहू का सम्मान किया गया जो शासकीय सेवक रहकर सेवानिवृत हो गए है।
कार्यक्रम का संचालन पार्षद सूरज लोधी एवं सहयोग शिक्षक अरविंद वैष्णव ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष लोधी, मानस लोधी,कैलाश लोधी,श्याम सुंदर लोधी,नरेंद्र लोधी,टिक्कू लोधी एवं प्रधान पाठक गण लोचन साहू उत्तम गेंड्रे,लोबरटस कुजूर, आभा घाटगे, एंजेलिना पीटर, कामिनी शर्मा, संकुल समन्वयक गण प्रफुल्ल मांझी, नूतन मंडले उपस्थिति रही।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर