रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार, 12 जून को राज्य मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक बुलाई है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे, विधानसभा के मानसून सत्र की तिथियों पर चर्चा के साथ-साथ सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति देने के प्रस्ताव पर फैसला लिया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, अमित शाह 16 जून को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। वे सुकमा के शहीद एएसपी आकाश गिरपुंजे के परिजनों से मिलने उनके घर भी जा सकते हैं और इस दौरान पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति का आदेश सौंपे जाने की संभावना है। साथ ही शाह बीजापुर भी जाएंगे, जहां वे नक्सल ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करेंगे।
नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक मोड़ पर सरकार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया के माध्यम से आकाश गिरपुंजे को श्रद्धांजलि देते हुए एक स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने कहा —
“वीर जवान की शहादत को नमन। माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में सुकमा में नक्सली हमले में वीरगति को प्राप्त हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी वीरता एवं शौर्य को श्रद्धापूर्वक नमन किया। साथ ही पार्थिव शरीर को कंधा दिया। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।”
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त करने के लक्ष्य पर अडिग है और इस अभियान को अब निर्णायक मोड़ पर लाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार नक्सलवाद के समूल उन्मूलन और बस्तर अंचल को शांति और विकास की राह पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
संबंधित अपडेट्स के लिए जुड़े रहें। यदि कैबिनेट बैठक में कोई बड़ा निर्णय होता है, तो हम तत्काल आपको सूचित करेंगे।
