रायपुर : उच्च शिक्षा विभाग ने वित्तीय अनियमितताओं और प्रशासनिक लापरवाही के गंभीर मामलों में दो जिलों के प्रभारी प्राचार्यों को निलंबित कर दिया है। यह आदेश उच्च शिक्षा संचालनालय के प्रभारी अधिकारी द्वारा जारी किया गया है।
डौंडीलोहारा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य दोषी
डौंडीलोहारा स्थित शासकीय एकलव्य महाविद्यालय के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजू लाल कोसरे को भंडार क्रय नियमों का उल्लंघन करने और लेखा दस्तावेज नष्ट करने का दोषी पाया गया है। इस कृत्य ने वित्तीय पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कवर्धा महाविद्यालय में 50 लाख रुपये का गबन
कवर्धा के आचार्य पंतश्री गंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लगभग 50 लाख रुपये की जनभागीदारी सामग्री के गबन का मामला उजागर हुआ है। इसके अतिरिक्त, लेखा संधारण में गंभीर लापरवाही भी सामने आई। इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी.एस. चौहान पर सरकारी कार्यों में घोर लापरवाही और नियमों की अवहेलना का आरोप लगा है।
निलंबन आदेश और मुख्यालय निर्धारण
दोनों प्राचार्यों को निलंबन के दौरान दुर्ग संभाग कार्यालय, उच्च शिक्षा रायपुर में मुख्यालयित किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि शासन की प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।