बिलासपुर रेल हादसा अपडेट :  अब तक 6 की मौत, कई घायल, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन के पास आज एक बड़ा रेल हादसा हुआ। एक मालगाड़ी और मेमू लोकल ट्रेन के बीच हुई टक्कर के बाद दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में छः लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

रेल प्रशासन ने मृतकों औरम घायलों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है —
मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

रेलवे अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिए हैं। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने कहा है कि प्रभावित यात्रियों और उनके परिजनों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।

इस हादसे की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) द्वारा की जाएगी, ताकि दुर्घटना के कारणों की सही जानकारी मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए रेलवे ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं —

बिलासपुर: 7777857335, 7869953330

चांपा: 8085956528

रायगढ़: 9752485600

पेंड्रा रोड: 8294730162

कोरबा: 7869953330

उसलापुर: 7777857338

रेल प्रशासन ने अपील की है कि यात्री या उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment