बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां मधुमक्खियों के झुंड ने मजदूरी कर रहे लोगों पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में 15 मजदूर घायल हो गए हैं, जिनमें एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम किसनपूरी की है। यहां मजदूर मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के तहत नदी की सफाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान जंगल की ओर से आए मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर अचानक हमला कर दिया। मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और सभी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
हालांकि, कई मजदूर भागने में सफल रहे, लेकिन 15 लोग मधुमक्खियों के डंक का शिकार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमडुला में भर्ती कराया गया। इनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम घायलों का इलाज कर रही है। ग्रामवासियों ने घटना को लेकर चिंता जाहिर की है और प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
