बुढ़ापे में बना इलाज का सहारा, सरकार का तहे दिल से किया आभार
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार की योजनाएं उम्मीद का नया सूरज बनकर उभर रही हैं। मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम करही निवासी बलदाऊ प्रसाद को आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड प्राप्त हुआ है।
अब उन्हें और उनके परिवार को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 05 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी। बलदाऊ प्रसाद का कहना है कि अब उन्हें इलाज के लिए पैसे की चिंता नहीं रहेगी। पहले बीमारी का नाम सुनते ही मन घबरा जाता था कि इलाज कैसे होगा। लेकिन अब सरकार ने बड़ी राहत दी है।
बलदाऊ प्रसाद ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया है। गौरतलब है कि जिले में कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में और स्वास्थ्य विभाग के सक्रिय प्रयासों से आयुष्मान भारत योजना का लाभ गरीब और जरूरतमंद लोगों तक तेजी से पहुंच रहा है।
आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है। यह सुविधा पंजीकृत निजी अस्पतालों एवं प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी घर-घर जाकर वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।
