रायपुर। अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 भीषण विमान हादसे का शिकार हो गई है। गुरुवार दोपहर लगभग 1:17 बजे टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद विमान अहमदाबाद के मेघाणी नगर स्थित BJ मेडिकल कॉलेज कैंपस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हृदयविदारक हादसे के बाद देशभर में शोक की लहर है, वहीं रायपुर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए संचालित उड़ानों को भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।
रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि इंडिगो की रायपुर-अहमदाबाद उड़ान को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। यह निर्णय अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मौजूदा हालात और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
विमान हादसे का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान के टेक-ऑफ के कुछ ही क्षणों बाद उसका पिछला हिस्सा पास के एक पेड़ से टकरा गया, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद वह रिहायशी इलाके में जा गिरा और धुएं का घना गुबार आसमान में फैल गया। हादसे के बाद पूरा इलाका सील कर दिया गया है।
242 लोग थे विमान में सवार
एयर इंडिया के इस बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर और 230 यात्री शामिल थे।
-
पायलट: कैप्टन सुमीत सभरवाल (8200 घंटे का उड़ान अनुभव)
-
को-पायलट: क्लाइव कुंदर (1100 घंटे का अनुभव)
विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे। उनकी स्थिति को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं आई है।
राहत एवं बचाव कार्य जारी
घटना के तुरंत बाद पुलिस, दमकल और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंच गईं। कई घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि मृतकों की आधिकारिक संख्या की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अनुमान है कि मृतकों की संख्या 100 से अधिक हो सकती है।
अहमदाबाद एयरपोर्ट बंद
सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अहमदाबाद से जारी बयान में कहा गया है कि सभी उड़ानों को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। देश के अन्य शहरों से अहमदाबाद के लिए उड़ानों पर भी अस्थायी रोक लगा दी गई है।
यह विमान हादसा न सिर्फ़ गुजरात बल्कि पूरे देश के लिए एक गहरा आघात है। केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। रायपुर समेत अन्य शहरों के यात्रियों से यात्रा से पहले एयरलाइन अथवा एयरपोर्ट से अपडेट लेने की अपील की गई है।
