बालोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया अपराधी
दीपक मितल, प्रधान संपादक – छत्तीसगढ़
बालोद। बालोद पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए चार वर्षों से फरार चल रहे दुष्कर्म और मानव तस्करी के आरोपी को उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता, ठोस रणनीति और अपराध के प्रति कठोर रुख का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार आरोपियों की लगातार समीक्षा की जा रही थी। इसी कड़ी में थाना बालोद में वर्ष 2021 में दर्ज अपराध क्रमांक 354/2021—धारा 363, 366, 370, 376, 34 भादंवि तथा 4, 5, 6 पोक्सो एक्ट के तहत—में वांछित आरोपी की तलाश जारी थी।

पूर्व में भी पुलिस दल ललितपुर भेजा गया था, लेकिन आरोपी लगातार नाम बदलकर फरारी काट रहा था। एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में पुनः गठित विशेष टीम ने ललितपुर पहुंचकर स्थानीय स्तर पर गहन सूचना संकलन किया। छानबीन के दौरान यह पता चला कि आरोपी दीपक नाम से निवास कर रहा था, जबकि उसका वास्तविक नाम इकसर उर्फ इकर खान पिता आज़ाद, उम्र 35 वर्ष, निवासी उत्तमधामा, थाना जाखलौन, जिला ललितपुर है।
स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने नाबालिग पीड़िता से जान-पहचान, दुष्कर्म और उसे बेचने में संलिप्तता स्वीकार की। अपराध स्वीकारने के पश्चात आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर बालोद लाया गया, जहां उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
एसडीओपी बालोद – देवांश सिंह राठौर
थाना प्रभारी बालोद – रविशंकर पांडे
सहायक उप निरीक्षक – धरम भूआर्य
प्रधान आरक्षक – योगेश सिंहा, दुर्योधन यादव
आरक्षक – भोप साहू, विपिन गुप्ता
