Road Accident Yamuna Expressway: दिल्ली एनसीआर के यमुना एक्सप्रेसवे माइल स्टोन के पास आगरा से नोएडा की ओर आने वाली सड़क पर रविवार सुबह भीषण हादसा हो गया. तेज गति से आ रहे हैं कैंटर और दो कार में भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर से कारों के परखच्चे उड़ गए.
कार सवार छह महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए.
इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना दनकौर की पुलिस टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में पांच की स्थिति गंभीर है.
थाना दनकौर पुलिस के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में दुर्घटनाग्रस्त कैंटर और कारों की तस्वीरें बयान कर रही है कि हादसा कितना भीषण है? पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो कार सवार होकर एक समूह में वृंदावन की यात्रा करके वृंदावन से दिल्ली जा रहे थे.
थाना पुलिस के मुताबिक दनकौर इलाके से गुजर रही यमुना एक्सप्रेसवे पर 8 किलोमीटर के माइल स्टोन के पास आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाले रास्ते पर अशोक लीलैंड कैंटर ने इनोवा हाय क्रॉस और टोयोटा केमरी को पीछे से टक्कर मार दी.
5 घायल की हालत गंभीर
इस हादसे में कार में सवार दीपक, हंसा पटेल, कश्मीरा पटेल, जानूका खडका, संजय मलिक, विशाखा त्रिपाठी, श्यामा त्रिपाठी और कृष्णा त्रिपाठी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें पांच की स्थिति गंभीर है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटा दिया है. उसके बाद से एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य है.
47 साल की महिला की मौत
बता दें कि दिल्ली के रिंग रोड पर 20 नवंबर 2024 को एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. उस हादसे में स्कूटी सवार 47 वर्षीय महिला हर देवी की मौत हो गई. घटना शाम करीब 4 बजे नौरोजी नगर बस स्टैंड के पास हुई थी.
घटना के समय महिला अपने पति श्याम चरण के साथ स्कूटी पर सवार होकर नांगलोई जा रही थी. तभी एक ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. महिला के सड़क पर गिरते ही एक दूसरी ट्रक ने टक्कर इतनी जोरदार मारी कि महिला ट्रक के पहिए के नीचे आ गईं और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.CG CRIME : साइकिल चोरी के शक में कबाड़ वाले की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार