निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों में से एक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।
मिली जानकारी अनुसार घटना मुंगेली जिले के विकाशखण्ड पथरिया अंतर्गत ग्राम धमनी के निकट की है जंहा धमनी और ककेड़ी ग्राम के बीच बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी ठोकर इतना तेज था कि एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी जिसकी पहचान तीरथराम साहू पिता सेवकराम साहू 20 वर्ष ग्राम कलारजेवरा पथरिया के रूप में की गई है वंही दूसरे घायल युवक रामेश्वर पिता जंतराम निवासी ग्राम लोहदा को घायलावस्था में स्वास्थ्य केंद्र सरगांव लाया गया जंहा स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंची थाना सरगांव पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से घायल को उपचार के लिए रवाना किया और मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर मरचुरी में रखा दिया है पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है
उपनिरीक्षक थाना सरगांव अजय चौरसिया ने जल्द ही दुर्घटनाकारित वाहन का पता लगा लेने की बात कही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक को ठोकर मारने वाला वाहन माजदा है जिसमे डीजे बंधा हुआ था अब तफ़सीस के बाद ही सही जानकारी का पता लग पायेगा।
