सरेराह 9 वार… CCTV में कैद मौत का तांडव! चंगोराभाठा में युवक पर चाकूबाजी से हड़कंप
पुरानी रंजिश ने लिया खूनी रूप, गाली देने से मना किया तो गर्दन-पेट पर ताबड़तोड़ वार
रायपुर : चंगोराभाठा के पास चाकूबाजी, आरोपी ने 9 बार मारा चाकू
राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा इलाके में शुक्रवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस सनसनीखेज वारदात का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी एक युवक पर एक के बाद एक करीब 9 बार चाकू से हमला करता नजर आ रहा है।
हमले में जीवन देवांगन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हालत नाजुक होने पर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं डीडी नगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गाली देने से मना किया, भड़क उठे आरोपी
धनवंतरी मेडिकल के पास रहने वाली नेहा देवांगन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 13 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे उनके पति जीवन देवांगन अपने दोस्त पीयूष सोनी के साथ बैटरी का इंतजाम करने शीतला मंदिर के पास गए थे। इसी दौरान सुभाष देवांगन जीवन का नाम लेकर गाली-गलौज करने लगा। जब जीवन ने इसका विरोध किया, तो सुभाष देवांगन और राजू देवांगन ने अचानक चाकू निकाल लिया।
गर्दन, पेट, हाथ-पैर पर ताबड़तोड़ वार
आरोपियों ने जीवन देवांगन पर गर्दन, पेट, हाथ और पैरों में चाकू से कई वार किए। बीच-बचाव करने आए दोस्त पीयूष सोनी पर भी हमला किया गया, जिससे उसके पेट में गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक हमला इतना तेज और बेरहमी से किया गया कि कुछ पल के लिए इलाके में दहशत फैल गई।
अस्पताल में चल रहा इलाज, CCTV से खुली पूरी कहानी
घटना के बाद दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
-
जीवन देवांगन – एम्स अस्पताल में भर्ती
-
पीयूष सोनी – मेकाहारा अस्पताल में इलाज जारी
पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर पूरे घटनाक्रम की पुष्टि हुई है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
सवाल यह है कि क्या मामूली विवाद अब शहर में जानलेवा हमलों का कारण बनता जा रहा है?
यह वारदात राजधानी की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127493
Total views : 8132229