तहसील कार्यालय परिसर सरगांव में वृक्षारोपण किया गया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- तहसील कार्यालय परिसर सरगांव में शीतल छांव के साथ ही पर्यावरण सरंक्षण के उद्देश्य कदम अग्रेषित करते हुए नगर के युवा पार्षद कृष्णा साहू की पहल पर वृक्षारोपण सम्पादित हुआ जंहा पार्षद कृष्णा साहू व तहसीलदार अतुल कुमार वैष्णव द्वारा वृक्ष देव की विधि विधान से पूजा अर्चना कर विशेष रूप से बरगद के वृक्ष रोपित किये गए।

पार्षद कृष्णा साहू ने कहा कि वृक्ष लगाना व उसकी उचित देखभाल करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है जो समय समय पर हमें हमारे कर्तव्यों का बोध कराते हुए पर्यावरण को सरंक्षित रखने के साथ ही हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए सुगम वातावरण तैयार कर,ताजगी लिए प्रकृति को हरा भरा करते हुये स्वास्थ्य लाभ के लिए कारगार सिद्ध होगा।

इस अवसर पर पार्षद कृष्णा साहू, तहसीलदार सरगांव अतुल कुमार वैष्णव, नायाब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय, कोटवार अनूपदास के साथ ही गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *