कीदा हत्याकांड: महिला और दो बच्चों की नृशंस हत्या का 72 घंटे में खुलासा, पति निकला मास्टरमाइंड

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़। थाना छाल अंतर्गत ग्राम कीदा में महिला और उसके दो मासूम बच्चों की हुई नृशंस हत्या की गुत्थी को रायगढ़ पुलिस ने महज 72 घंटे में सुलझा लिया है। इस जघन्य हत्याकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि मृतका का पति महेंद्र साहू निकला, जिसने अपने दोस्त भागीरथी राठिया के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

हत्या के पीछे लालच और पारिवारिक विवाद

पुलिस जांच में सामने आया कि महेंद्र साहू ने जमीन और मुआवजे के पैसों के लालच में अपनी पत्नी सुकांति साहू (35) और दो बच्चों युगल (15) व प्राची (12) की हत्या की साजिश रची। वह अपनी पत्नी से आए दिन के झगड़ों से परेशान था और इनसे छुटकारा पाने के लिए अपने दोस्त भागीरथी को 5 डिसमिल जमीन और नकद देने का लालच देकर हत्या को अंजाम दिलवाया।

पूरी पटकथा पहले से थी तय

महेंद्र ने योजना के तहत घर का दरवाज़ा इस तरह से ढीला कर दिया था ताकि बाहर से आसानी से खोला जा सके। वारदात के दिन वह जानबूझकर गांव से बाहर गया और उसी रात भागीरथी ने सुनसान का फायदा उठाकर टांगी से पहले सुकांति और फिर उसके दोनों बच्चों की हत्या कर दी।

सड़े-गले शवों की बदबू से खुला राज

22 मई को गांव के सरपंच सीताराम राठिया ने पुलिस को सूचना दी कि महेंद्र साहू के घर से तेज दुर्गंध आ रही है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, एसडीओपी प्रभात पटेल, साइबर सेल, एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़ने पर खाट पर तीनों के सड़े-गले शव मिले जिनके शरीर पर धारदार हथियार से किए गए गंभीर घाव थे।

तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ से हुआ खुलासा

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने तकनीकी विश्लेषण, गवाहों के बयान और साइबर साक्ष्यों के आधार पर महेंद्र साहू और भागीरथी राठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की। अंततः दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। भागीरथी के बयान पर हत्या में प्रयुक्त टांगी और महेंद्र के बयान पर दरवाज़ा ढीला करने में उपयोग की गई लोहे की रॉड को बरामद किया गया।

धारा 61(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 103(1), 61(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

टीम वर्क से सुलझा जघन्य अपराध

इस मामले के खुलासे में थाना छाल, घरघोड़ा, खरसिया पुलिस, साइबर सेल, एफएसएल और डॉग स्क्वाड की संयुक्त टीमों ने उत्कृष्ट तालमेल के साथ कार्य किया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के नेतृत्व में कुल आठ से अधिक टीमों ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाया।


रिपोर्ट: शैलेश शर्मा, जिला ब्यूरो, रायगढ़
संपर्क: 9406308437
प्रकाशन: नवभारत टाइम्स 24×7.in

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment