रायपुर में कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

देशभर में एक बार फिर बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राजधानी रायपुर में भी कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को पचपेड़ी नाका, लक्ष्मीनगर निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति को सर्दी और खांसी की शिकायत पर MMI नारायणा हॉस्पिटल लाया गया, जहां कोरोना टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

सबसे चिंता की बात यह है कि मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे स्थानीय संक्रमण (लोकल ट्रांसमिशन) की आशंका गहराने लगी है। अस्पताल प्रबंधन और राज्य के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि की है।

मरीज को तुरंत प्राइवेट आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है और उसके संपर्क में आए लोगों की कॉंटैक्ट ट्रेसिंग और स्क्रीनिंग तेजी से की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के परिजनों के सैंपल लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment