Instagram 2024 Collage Feature: अपने खास पलों का कोलाज बनाकर नए साल का मनाएं जश्न

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

इस साल Instagram ने कई सारे शानदार फीचर्स लॉन्च किए हैं, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने और रील्स पर व्यू एवं लाइक बढ़ाने में मददगार हैं। लेकिन शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म मेकर साल 2024 के खत्म होने से पहले कई सारे फीचर्स लाने की प्लानिंग में नजर आ रहा है।

 

जी हां, अभी हाल ही में कंपनी ने Trial Reels फीचर पेश किया है, जो कि रील्स अपलोड करने से पहले ही बता देगा कि ये चलेगी या नहीं। अब कंपनी एक और फीचर लेकर आई है, जिससे यूजर्स अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए साल 2024 के खास पलों का एक कोलाज क्रिएट कर सकते हैं। आइए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Instagram 2024 Collage Feature

इंस्टाग्राम में एक नया फीचर 2024 Collage आया है। यह फीचर यूजर्स को उस समय विजिबल होगा, जब कोई इमेज सिलेक्ट और रीसाइज की जाती है। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्टोरीज में ‘Add Yours’ फीचर के लिए और भी नए साल के थीम वाले टेम्पलेट्स पेश कर रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, Instagram 2024 Collage Feature जनवरी 2025 के पहले वीक तक ही उपलब्ध रहेगा। इस फीचर में यूजर्स कई इमेज सिलेक्ट कर सकते हैं, उन्हें अपनी प्रोफाइल पर फ्रीली प्लेस कर सकते हैं और अलग-अलग New Year थीम वाले फॉन्ट भी चुन सकते हैं।

इसमें आपको कई तरह के ऑप्शन जैसे- How 2024 Started, How 2024 Ended और HNY मिलेंगे। आप अपनी पसंद के मुताबिक, कोलाज तैयार कर इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर कर सकते हैं।

क्या है ‘Add Yours Feature’ ?

इसके अलावा, कंपनी Add Yours फीचर के लिए साल 2024 के खत्म होने वाली थीम के टेम्पलेट्स भी पेश कर रही है, जिससे अन्य लोग भी अपने कोलाज शेयर कर सकेंगे। इसमें नए साल और काउंटडाउन टेक्स्ट इफेक्ट्स, डायरेक्ट मैसेज के लिए हॉलिडे थीम और Happy New Year, Hello 2025 जैसे टेक्स्ट के ऑप्शन शामिल हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *