MP के युवक की खुली किस्मत: खाते में अचानक आ गए 58.61 करोड़ रुपए ! लेकिन ख़ुशी पर अब लगी नजर, पीछे पड़ी IT

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

58 Cr. Transfer In Bank Acount: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक युवक के बैंक खाते में मंगलवार को एक साथ करोड़ों रुपए क्रेडिट हो गए। अचानक बैंक खाते हुई करोड़ों रूपए की बरसात से युवक सातवें आसमान पर चढ़ गया, लेकिन युवक के साथ यह खुशी ज्यादा देर तक टिकी, क्योंकि भनक लगते ही आईटी विभाग पहुंच गई और जिसके बाद उसके पूरे पैसे जब्त कर लिए गए।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार, मंगलवार 27 नवंबर का दिन 25 वर्षीय नितेश सिंह परिहार के लिए किसी बड़े दिन से कम नहीं था, जब उसके बैंक खाते में अचानक 58 करोड़ 61 लाख रुपए क्रेडिट हो गए। खाते में इतनी बड़ी रकम देख युवक का सिर चकरा गया। इससे पहले युवक कुछ सोचता किसी की नजर लग गई।

युवक के खाते में किसने ट्रांसफर किए 58 करोड़ 61 लाख रुपए

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सतनरा गांव निवासी 25 वर्षीय युवक नितेश सिंह परिहार के बैंक खाते में अचानक किसी ने 58 करोड़ 61 लाख ट्रांसफर कर दिए। पैसा कहां से नितेंद्र सिंह परिवार के खाते में आया, इससे अंजान नितेंद्र सिंह परिहार झूमने लग गया, लेकिन उसकी यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी।

आयकर विभाग को किसी से दे दी सूचना

रिपोर्ट के मुताबिक नितेंद्र सिंह परिवार के खाते क्रेडिट हुए रकम को किसी नजर लग गई और मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी। मौके पर पहुंची आयकर टीम ने मामले की पड़ताल की और जब युवक और उसके परिवार के आय स्रोतों को खंगालने पर खाते में क्रेडिट हुए बड़ी रकम का हिसाब नहीं मिला, तो आईटी टीम ने पूरी राशि को जब्त कर लिया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *