बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां में बांध में डूबने से मां और बेटी की मौत हो गई। बेटी को बचाने मां गई थी। इस दौरान दोनों की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शव को बांध से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद एक साथ दो अर्थियां उठने पर परिवार में मातम पसर गया है।
यह घटना पस्ता थाना क्षेत्र के पूटसू की है। पुलिस ने बताया, बांध में डूबने से उर्मिला यादव उम्र 40 वर्ष व उसकी पुत्री सरिता यादव उम्र 18 वर्ष की मौत हुई है। शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

Author: Deepak Mittal
