Raipur Film City Project: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में फिल्म सिटी तथा जनजातीय एवं सांस्कृतिक सम्मेलन केंद्र का निर्माण कराया जाएगा जिस पर 147.66 करोड़ रुपये की लागत आएगी. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने पूंजीगत निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता 2024-25 के तहत राज्य की दो महत्वपूर्ण पर्यटन परियोजनाओं के लिए 147.66 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है.
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत नवा रायपुर के माना तूता में 95.79 करोड़ रुपये की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी तथा 51.87 करोड़ रुपये की लागत से जनजातीय एवं सांस्कृतिक सम्मेलन केंद्र का निर्माण किया जाएगा. माना जाता है कि प्राचीन काल में महानदी का नाम चित्रोत्पला था. महानदी का उद्गम छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित सिहावा पर्वत से हुआ है.
‘वैश्विक मानचित्र में स्थापित करने में होंगी सहायक सिद्ध’
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में इन परियोजनाओं के शुरू होने से राज्य में पर्यटन ढांचे को मजबूत करने और स्थानीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि ये योजनाएं रोजगार सृजन, विकास तथा छत्तीसगढ़ को पर्यटन के वैश्विक मानचित्र में स्थापित करने में सहायक सिद्ध होंगी.
300 करोड़ रुपये के किए थे प्रस्ताव पेश
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से 15 अक्टूबर को नई दिल्ली में मुलाकात कर राज्य की पर्यटन गतिविधियों के बारे में जानकारी दी थी और पूंजीगत निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना के तहत राजधानी रायपुर में फिल्म सिटी, सम्मेलन केंद्र, रिजॉर्ट और ‘नेचर सिटी’ के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पेश किए थे.

Author: Deepak Mittal
