Aaj Ka Panchang : क्या है 12 नवंबर का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Aaj Ka Panchang 12 November 2024: आज का पंचांग – 12 नवंबर 2024 मंगलवार कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है. हिन्दू पंचांग के अनुसार आज पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र है. इस एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी भी कहा जाता है, ऐसा माना जाता है कि ये साल में आने वाली सभी एकादशियों में सबसे बड़ी एकादशी तिथि है. लगभग 120 दिन चातुर्मास में योग निद्रा में रहने के बाद भगवान विष्णु इस दिन उठते हैं. हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी तिथि से सारे मंगल कार्यों की शुरुआत फिर से होती है. इस साल शादी के बस 16 शुभ मुहूर्त ही शेष हैं. 11 विवाह के शुभ मुहूर्त नवंबर के महीने में जबकि दिसंबर के महीने में विवाह मुहूर्त सिर्फ 5 ही बचे हैं. तो आज का शुभ मुहूर्त क्या है, राहु काल का समय कब शुरू हो रहा है और आज सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक किस समय में क्या ग्रहों की चाल रहेगी आइए सब जानते हैं.

आज का पंचांग

तिथि- एकादशी – 16:06:51 तक

नक्षत्र- पूर्वाभाद्रपद – 07:52:49 तक, उत्तराभाद्रपद – 29:40:52 तक

करण- विष्टि – 16:06:51 तक, बव – 26:37:26 तक

पक्ष- शुक्ल

योग- हर्शण – 19:08:39 तक

वार- मंगलवार

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएं

सूर्योदय- 06:41:44

सूर्यास्त- 17:28:40

चन्द्र राशि- मीन

चन्द्रोदय- 14:58:59

चन्द्रास्त- 27:33:00

ऋतु- हेमंत

हिन्दू मास एवं वर्ष

शक सम्वत- 1946   क्रोधी

विक्रम सम्वत2081

काली सम्वत5125

प्रविष्टे / गत्ते27

मास पूर्णिमांत- कार्तिक

मास अमांत- कार्तिक

दिन काल- 10:46:55

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त- 08:51:07 से 09:34:14 तक

कुलिक- 13:09:53 से 13:53:01 तक

कंटक- 07:24:51 से 08:07:59 तक

राहु काल- 14:46:55 से 16:07:47 तक

कालवेला /अर्द्धयाम- 08:51:07 से 09:34:14 तक

यमघण्ट- 10:17:22 से 11:00:30 तक

यमगण्ड- 09:23:27 से 10:44:19 तक

गुलिक काल- 12:05:11 से 13:26:03 तक

शुभ समय (शुभ मुहूर्त)

अभिजीत- 11:43:38 से 12:26:45 तक

दिशा शूल

दिशा शूल- उत्तर

चन्द्रबल और ताराबल

ताराबल- भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती

चन्द्रबल- वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, मीन

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment