लोरमी तहसील के दस्तावेज लेखक संघ आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर….

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

देवेंद्र उबेजा लोरमी ब्लॉक प्रमुख/निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

लोरमी-  दस्तावेज लेखक संघ आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जिसकी जानकारी वित्त मंत्री को अवगत कराते हुए संघ ने मांग पत्र में लिखा, प्रदेश भर के पंजीयन कार्यालय में वर्षों से अवैतनिक सेवा देने वाले दस्तावेज लेखक एंव स्टाम्प विक्रेता के द्वारा अपनी कुछ जायज मांगो के पुरा किये जाने के लिये शासन का ध्यान आकृष्ट करने बाबत विभिन्न चरणों में अपना मांग पत्र सौपा गया है।

परन्तु उक्त मांगों पर कभी भी विचार नही किया गया जिसके कारण दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प विक्रेता द्वारा अपने प्रदेश संघ के माध्यम से एक दिवसीय कलम बंद हड़ताल किये तत्पश्चात एक सप्ताह काली पटटी लगाकर विरोध स्वरूप कार्य किये एंव 18.19,20 सितम्बर को तीन दिवसीय हडताल पर जाने का निर्णय लिया जाकर पुनः ज्ञापन दिया गया था।

जिस पर महानिरीक्षक पंजीयन द्वारा हमारे संघ के प्रतिनिधी मंडल को सम्मान पूर्वक वार्ता के लिये आमंत्रित किया था और हमारी समस्योषोंको 15 दिवस के अंदर पूरा किये जाने का आश्वासन दिया गया था परन्तु एक माह बीत जाने पर भी हमे अवगत नही कराया जबकि जानकारी के लिये हमने 10/10/2024 को पत्र लिखा जिसका कोई जवाब नही आया एंव इस बीच नये नये योजनाओं (आई टी साल्युशन, एन जी डी आर एस. ई – स्टाम्प) को लागू कर हमे करने को दिया गया है।

हम अब तक बहुत ही सहजता से सभी योजनाओं व प्रक्रियाओं को स्वीकार कर पालन किया परन्तु हमारी समस्याओं पर किसी ने ध्यान नही दिया इस बीच एक नई योजना (सुगम एप) को आपके द्वारा लागु कर दिया गया है जो एक पारदर्शिता के नाम पर आम व्यक्ति के द्वारा घर बैठे रजिस्टी करा सकने का प्रचार किया जा रहा है जो एक प्रकार से दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प विक्रेताओं को बेरोजगार करने का उपक्रम प्रतीत हो रहा है।

इसलिये अब हम शासन से अपनी आजीविका की सुरक्षा की गारंटी के साथ पूर्व में दिये गये ज्ञापन में दर्शित विभिन्न मांग के साथ समस्त दस्तावेज लेखकों एंव स्टाम्प विक्रेताओं को पंजीयन विभाग में समायोजित किये जाने की मांग करते हुये आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के लिये बाध्य है।


इसके साथ ही लगभग 90% क्रेता विक्रेता मोबाइल फंक्शन से अनभिज्ञ है जो अपने रजिस्ट्री करने में असफल रहेंगे! इस अवसर पर लोरमी के दस्तावेज लेखकगण एवम स्टांप वेंडर रोहन राम साहू,रामरतन पांडे, लोकेंद्र साहू,शौकत अली खान, सुनील सोनी,सुरेंद्र साहू,सूरज साहू,चित्रकांत साहू, देवी साहू, ऋषि साहू, सुनील सोनकर, संतोष कुलमित्र, विद्यानद यादव,पवन साहू, शिवशरण सिंह, उमा सोनी,अमीन खान, विजय साहू,लालजी, उमा निषाद, तुलाराम राजपूत, मनोज दिवाकर   उपस्थित रहे!

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *