
निर्मल अग्रवाल : मुंगेली -शासन के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु आरक्षण के संबंध में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा।
इस संबंध में कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी ने जनपद पंचायत लोरमी के सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सर्वेक्षण कार्य को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
एसडीएम पुजारी ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वेक्षण कार्य समय-सीमा में पूरा करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लोरमी पी. आर. घृतलहरे, तहसीलदार शेखर पटेल, नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश सोनी, ओबीसी सर्वे ब्लॉक नोडल अधिकारी हितेश कुमार कश्यप मौजूद रहे।
