(जे के मिश्र, जिला ब्यूरो चीफ ) बिलासपुर l जिले में सोमवार को कलेक्टर के जनदर्शन में एक गंभीर मामला सामने आया, जिसमें पीएससी सदस्य पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित परिवार ने कलेक्टर के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके ही परिवार के एक सदस्य, जो कि पीएससी के सदस्य हैं, अपने पद और रसूख का गलत फायदा उठाकर उन्हें डरा-धमकाकर उनकी पुश्तैनी जमीन हड़पना चाह रहे हैं।
उसलापुर के निवासी हीरालाल नेताम ने कलेक्टर को आवेदन देकर आरोप लगाया कि उनके ही परिवार के सदस्य, रमेश कुमार नेताम और उनके भाई संतराम नेताम, उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। हीरालाल ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु के बाद, तहसीलदार के आदेशानुसार, पारिवारिक भूमि का बंटवारा हुआ था और राजस्व रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज किया गया था।
विवादित जमीन और न्याय की उम्मीद
पीड़ित के अनुसार, खसरा नंबर 17/1 और 17/2 की कुल 0.672 हेक्टेयर जमीन उनके नाम पर है, जो उनके पूर्वजों के हिस्से की है। लेकिन अचानक, रमेश कुमार नेताम ने अगस्त 2024 में दावा किया कि यह जमीन उनकी है। इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर द्वारा नोटिस भेजा गया, जिसका जवाब पीड़ित पक्ष के वकील द्वारा दिया गया।
पद का दुरुपयोग और परिवार में विवाद
हीरालाल नेताम ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि संतराम नेताम, जो कि पीएससी सदस्य हैं, अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं, जिससे उन्हें और उनके परिवार को न्याय मिलने में बाधा आ रही है। पीड़ित ने कलेक्टर से अपील की है कि संतराम नेताम और उनके भाई रमेश कुमार नेताम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।
कलेक्टर की भूमिका पर नजर
फिलहाल, मामला कलेक्टर के पास पहुंच चुका है, और अब सभी की नजर इस बात पर है कि कलेक्टर इस शिकायत पर क्या कार्रवाई करते हैं। यह देखना होगा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या नहीं, और क्या इस मामले में पीएससी सदस्य के पद के दुरुपयोग के आरोपों की जांच की जाएगी।
