माँ के साथ घर के आंगन में सोई बच्ची आधी रात हुई अपहरण का शिकार
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली-मुंगेली जिले में फिर एक बड़ी घटना का सनसनीखेज मामला सामने आया है जंहा 7 साल की बच्ची जो अपनी माँ के साथ घर के आंगन में सो रही थी का अपहरण कर लिया गया है।

क्या है मामला.
उक्त विषय मे प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोसाबाड़ी की है जहाँ 7 साल के बच्ची का अपहरण हुआ है बच्ची का नाम महेश्वरी गोश्वामी “लाली” है।
उसकी माँ पुष्पा गोस्वामी ने बताया कि रात 2 बजे उनकी नींद खुली तो बच्ची उनके पास नही थी तब उन्होंने तत्काल परिजनो को बताया सभी ने आसपास उसकी खोज की लेकिन वो कंही नही मिली तब परिजनों ने थाना लोरमी में शिकायत दर्ज कराया गया।

पुलिस ने किया मामला दर्ज, पतासाजी जारी
घटना को लेकर लोरमी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी मयंक तिवारी ने बताया कि पुष्पा गोस्वामी के द्वारा थाना लोरमी में जा कर रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी 7 वर्षीय बिटिया जो बीती रात में उसके साथ सोई थी। पर रात को 2 बजे उठ कर देखने पर बिटिया नहीं दिखाई पड़ी,जिस पर घर वालों के साथ परिजनों के द्वारा आस पास ढूंढने का प्रयास किया गया। थाने में आकर किसी अज्ञात द्वारा बिटिया को लेजाने की सूचना देने पर विधिवत अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया है व अपराध क्रमांक 152/25 धारा 137(2) BNS के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।

सोशल मीडिया के माध्यम से भी खोज जारी
अपह्त बच्ची की लगातार खोज जारी है। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपील की है तस्वीरे वायरल की जा रही है। गांव के एक बैगा को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

परिवारजनों का कहना
बच्ची के चाचा खेलावन गोश्वामी का कहना है कि घटना के बाद से परिवार वालो का रोकर बुरा हाल हो रहा है। उसके पिता जनक गिरी गोश्वामी पहले ही लकवा से ग्रस्त है और आर्थिक तंगी से जूझ रहे है वे एक कच्चे झोपड़े में निवास करते है। पिता
जनक गोश्वामी ने बताया के उनके 3 बेटे 2 बेटियां सहित 5 बच्चे है कुल 7 लोगो का परिवार उस कच्चे मकान में रहता है । घटना वाली रात 2 बच्चे अपने चाचा के घर सोने गए थे रात में महेश्वरी जो 7 साल की थी गायब हो गयी। वंही माँ पुष्पा ने लगातार किये जा रहे सवालों के बीच गुम बच्ची के गम में परेशानी का जिक्र किया है।
खड़े हो रहे कई सवाल
अपहरण की घटना के बाद से काफी सवालों ने जन्म लिया है। हाल ही में 6 साल की बच्ची का मामला दुर्ग में जो हुआ के बाद से 7 साल की बच्ची के अपहरण ने झकझोर के रख दिया है। क्या किसी की पूर्वनियोजित योजना थी ? 2 बच्चे चाचा के घर सोने गए उसी रात को घटना का होना? 2 बजे से पूर्व बच्ची का गायब होना और अपहरणकर्ता का आसपास तक पता न चल पाना.? जैसे कई सवाल खड़े हो रहे। लेकिन सवालों से ज्यादा जरूरी है बच्ची का सकुशल मिलना।
विशेष टीम गठित
पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के निर्देश पर अपराह्ता की पता सजी हेतु विशेष टीम गठित कर पता तलाश किया जा रहा है।
