बिलासपुर, 14 मई। सुशासन तिहार के अंतर्गत बिल्हा जनपद के ग्राम नवागांव सल्का में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक स्तर पर सराहनीय पहल की गई। शिविर में कुल 103 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 49 मामलों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
शिविर में प्रबल प्रताप सिंह जू देव की विशेष उपस्थिति रही। उनके साथ कोटा जनपद अध्यक्ष सूरज साधे लाल भारद्वाज, उपाध्यक्ष मनोहर सिंह राज, एडीएम शिव कुमार बनर्जी, एसडीएम नितिन तिवारी, सीईओ युवराज सिंहा समेत कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, परिवहन, पुलिस, शिक्षा, खाद्य एवं उद्योग, क्रेडा, उद्यानिकी सहित विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए और योजनाओं की जानकारी दी। विभागों ने आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर समाधान की प्रक्रिया अपनाई।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी गई, वहीं कई ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड समेत अन्य योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। स्टॉलों का अवलोकन जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने किया, जहां अधिकारियों ने विस्तार से योजनाओं की जानकारी साझा की।
इस आयोजन का उद्देश्य प्रशासन को जनता के निकट लाकर समस्याओं का त्वरित समाधान करना था, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता कर शिविर को सफल बनाया।
