जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक अंतर्गत सिरिसगुड़ा पंचायत के कांडकीपारा में गोहत्या की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। बड़ांजी थाना पुलिस ने मौके पर दबिश देकर गौमांस समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिरिसगुड़ा क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा गोहत्या की योजना बनाई जा रही थी, जिसकी सूचना स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों—बुधराम मंडावी, सुखराम कश्यप, चंद्रशेखर मंडावी और मानसिंह मंडावी—को पकड़ लिया।
पुलिस को आरोपियों के कब्जे से प्लास्टिक की बोरियों में गौमांस के अवशेष, खाल, सिर, पूंछ और पैर बरामद हुए। इन अवशेषों को पशु चिकित्सा विभाग भेजा गया, जहाँ परीक्षण के बाद सभी अवशेषों का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लोहंडीगुड़ा से बैल खरीद कर उसका वध किए थे, और फिर उसका मांस 30 भागों में बांटकर खाने और बेचने की योजना थी।
पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। बस्तर पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
