नही थम रही NH में दुर्घटनायें,चिंतनीय
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- रायपुर बिलासपुर नेशनल हाइवे में दुर्घटनायें रुकने का नाम ही नही ले रही। लगातार हो रही घटनाओं में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है ।
एक ऐसी ही दर्दनाक घटना आज फिर घटित हुई जंहा एक xuv कार की टक्कर से 3 बाइक सवार लोगों की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरस सुनहरे निवासी घुरू अमेरी 2 दिन पूर्व अपने रिश्तेदारों साधराम व चरण निवासी नारायणपुर आया हुआ था । जंहा से आज तीनो अपने कार्य से कृषि उपज मंडी बैतलपुर काम सेअपनी मोटरसाइकिल CG 10 AP 9840 से गए हुए थे कि वापसी में लौटते वक्त अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट बैतलपुर के पास तेज गति से आती हुई XUV CG04 HL 5023 ने पीछे से टक्कर मार दी।
जिससे तीनो गम्भीर रूप से घायल हो गए।चरण रात्रे पिता साधराम उम्र 32 वर्ष निवासी नारायणपुर की मौके पे ही मौत हो गयी जबकि अन्य दो को गम्भीर हालात में सरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायलों की स्थिति को देखते हुए उपस्थित डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल सिम्स रिफर करने कहा।
किंतु वंहा भी साधराम रात्रे पिता मूलचंद उम्र 62 वर्ष निवासी नारायणपुर ने अपना दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल को एम्बुलेंस की सहायता से सिम्स रिफर किया गया था जिसने 1 घण्टे पस्चात वंहा अपना दम तोड़ दिया जिसकी पहचान सरस सुनहरे पिता भागवत सुनहरे उम्र 35 वर्ष घुरू अमेरी बिलासपुर के रूप में की गई ।
मामला थाना सरगांव का होने के कारण पुलिस ने शवों और दुर्घटनाकारिक गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया है। हालांकि XUv चालक की गाड़ी के एयर बैग खुल जाने से वे सुरक्षित है उन्हें मामूली चोटें आई है। पुलिस ने BNS की धारा 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
*रोज हो रही दुर्घटनाएं चिंतनीय*
रायपुर बिलासपुर हाइवे पे रोज हो रही दुर्घटनाएं और उसमें जान गवांते लोगो के परिवार पे आनी वाली विपदा बहुत ही चिंता का विषय बना हुआ है। NH की खामियां, तेज गति से आती बेलगाम गाड़ियों पे लगाम की जरूरत आन पड़ी है। शाशन को शीघ्र ही इसपे अमल करना होगा अन्यथा आये दिन इसी तरह कई परिवार बिखरते नज़र आएंगे।