रायपुर में देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड सहित 17  गिरफ्तार..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर :  रायपुर शहर में संगठित रूप से संचालित हो रहे देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने कुल 17 दलालों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इस गिरोह के मास्टरमाइंड जुगल कुमार राय को पश्चिम बंगाल के 24 परगना से गिरफ्तार किया गया है।

गिरोह की कार्यप्रणाली और गिरफ्तारियां

देह व्यापार गिरोह द्वारा विभिन्न राज्यों सहित विदेशी युवतियों को रायपुर बुलाया जाता था। गिरोह के सदस्य Locanto App के माध्यम से ग्राहकों को युवतियों की तस्वीरें और रेट उपलब्ध कराते थे। इस पूरे मामले में थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 89/25 एवं थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 22/25 के तहत अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की धारा 4, 5, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अब तक रायपुर, कवर्धा, अंबिकापुर, महासमुंद, जगदलपुर और भिलाई से कुल 17 दलालों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मामले की शुरुआत

दिनांक 5-6 फरवरी 2025 की रात तेलीबांधा थाना क्षेत्र में वीआईपी रोड पर एक कार (सीजी/10/एफए/5046) के चालक ने शराब के नशे में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए एक एक्टिवा को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक्टिवा सवार तीन लोग घायल हुए, जिनमें से एक व्यक्ति अरुण कुमार विश्वकर्मा की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस घटना में प्रार्थी शाहरुख खान की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 281, 125(ंए), 110, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

इस जांच के दौरान कार में सवार युवती एवं आरोपी भावेश आचार्य की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। सख्ती से पूछताछ करने पर युवती ने स्वीकार किया कि वह उज्बेकिस्तान के अंडी जान क्षेत्र की निवासी है और जुगल कुमार के बुलावे पर मुंबई से रायपुर आई थी।

भावेश आचार्य ने भी कबूल किया कि उसने जुगल कुमार से संपर्क कर युवती को बुलाने की बात की थी और इसके एवज में 27,000 रुपये का भुगतान किया था।

पुलिस की कार्रवाई

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। थाना तेलीबांधा और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस गिरोह का पर्दाफाश किया।

मोबाइल फोन और Locanto App की जांच के दौरान कई व्हाट्सएप ग्रुप भी मिले, जिनका एनालिसिस कर पुलिस ने इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान की और गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कीं।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची:

1. रवि ठाकरे (55) – निवासी आर.डी.ए. कॉलोनी, बोरियाखुर्द, रायपुर

2. जागेंद्र उके उर्फ मोहन (29) – निवासी हनुमान नगर, पहाड़ीपारा, गुढ़ियारी, रायपुर

3. बृजेश साहा (35) – निवासी अंबिकापुर, हाल पता कमल विहार, रायपुर

4. मोह. साजिद (28) – निवासी चतरा, झारखंड, हाल पता टिकरापारा, रायपुर

5. दिनेश लिलवानी (30) – निवासी देवपुरी, रायपुर

6. शेख इमरान (34) – निवासी संजय नगर, टिकरापारा, रायपुर

7. अमित सोनी (28) – निवासी पुरानी बस्ती, रायपुर

8. रमेन्द्र पाठक (32) – निवासी रायपुरा, डी.डी. नगर, रायपुर

9. शेख नूरूल हक (49) – निवासी चौरसिया कॉलोनी, टिकरापारा, रायपुर

10. दुर्गेश पनागर (25) – निवासी रविदास नगर, कवर्धा

11. जुगल कुमार राय (39) – मास्टरमाइंड, निवासी 24 परगना, पश्चिम बंगाल

12. मयंक हरपाल (27) – निवासी जगदलपुर, हाल पता महावीर नगर, रायपुर

13. मोह. शबीर (39) – निवासी प्रगति विहार, रायपुर

14. मनोरंजन बारिक (32) – निवासी महासमुंद, हाल पता टिकरापारा, रायपुर

15. ऋषभ शर्मा (24) – निवासी विशाल नगर, तेलीबांधा, रायपुर

16. दो महिला दलाल (नाम गोपनीय)

गिरोह के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी

जांच के दौरान जुगल कुमार राय की लोकेशन पश्चिम बंगाल में मिली, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह विदेशी और अन्य राज्यों की युवतियों को रायपुर बुलाकर अपने नेटवर्क के जरिए देह व्यापार कराता था। उसके खुलासे के आधार पर उसकी पत्नी, मयंक हरपाल, मोह. शबीर, मनोरंजन बारिक, ऋषभ शर्मा और एक अन्य महिला को भी गिरफ्तार किया गया।

आगे की कार्रवाई

अब तक कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ, तकनीकी साक्ष्य और जांच के आधार पर अन्य संलिप्त लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस गिरोह के विरुद्ध थाना सरस्वती नगर में भी अपराध क्रमांक 22/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *