दल्लीराजहरा: दल्लीराजहरा में राजहरा परिवहन संघ के तत्वाधान में अनिश्चितकालीन धरने का चौथा दिन विशेष रूप से सक्रिय और समर्थन से भरा रहा। धरना स्थल पर जिला पंचायत बालोद के उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी ने पहुंचकर संघ की पांच सूत्रीय मांगों का समर्थन किया और संघर्ष में साथ देने की बात कही। उन्होंने बीएसपी प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि माइंस में दोहन तो किया जा रहा है, लेकिन सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं।
रत्तीराम कोसमा (विधायक प्रतिनिधि) ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर अपनी एकजुटता जाहिर की। श्री मोटवानी ने विशेष रूप से 25 नवंबर को आंदोलन में अपने साथियों के साथ भागीदारी का वादा किया।
भाजपा नेता सौरभ लूनिया ने भी धरने का समर्थन किया और कहा कि वे इस मुद्दे को उच्च स्तर तक ले जाएंगे। उन्होंने राजहरा के विकास के लिए संघ के साथ खड़े रहने की बात कही। कैलाश छाजेड़, अध्यक्ष, अनाज किराना व्यापारी संघ, भी धरना स्थल पर उपस्थित रहे।
धरना स्थल पर उपस्थित लोगों ने बीएसपी प्रबंधन और शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और 25 नवंबर को होने वाले चक्काजाम को लेकर चर्चा की। आंदोलनकारियों ने लौह अयस्क उत्पादन को बाधित करने के लिए रणनीति बनाई।
इस अवसर पर राजहरा परिवहन संघ के प्रमुख पदाधिकारी और संरक्षक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से इंद्रजीत सिंह तुली, नरेंद्र सिंह तुली, संदीप शाहा, जगजीत सिंह मरवाहा, अनिल सुथार, विजय प्रताप सिंह बग्गा, और सुरेश बाघमार शामिल थे। इनके साथ कार्यकारिणी के कई सदस्य और सैकड़ों लोग धरने में शामिल हुए।इस धरने ने राजहरा की पुरानी मांगों को एक बार फिर जोर-शोर से उठाया है और यह आंदोलन आने वाले दिनों में बड़ा स्वरूप ले सकता है,,
दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24 x7in प्रधान संपादक छत्तीसगढ़
