जे के मिश्र / बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालखदान ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में मिली है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना उस समय घटी जब ट्रेन 25 नंबर पैनल से होकर लालखदान की ओर जा रही थी। ट्रेन दकनिया स्टेशन से सुबह 9:30 बजे रवाना हुई थी और इसी दौरान यह हादसा हुआ।
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिला है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस युवक के परिवार से पूछताछ कर घटना की असल वजह जानने की कोशिश कर रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127285
Total views : 8131834