निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- भाजपा द्वारा विकसित भारत का अमृत काल सेवा,सुशासन,गरीब कल्याण के 11 साल पर जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता विधायक एवं पूर्वमंत्री पुन्नूलाल मोहले ने बताया कि मोदी सरकार के सुशासन और विकास के 11 साल पूर्ण होने पर हम सभी को जन जन तक सरकार के विकास कार्यों को पहुंचाना है।
विधायक मोहले ने आगे बताया कि इस अभियान के जरिए भाजपा 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए कार्यों का लेखाजोखा लेकर हम सभी को जनता के बीच में जाना है। पार्टी की रणनीति है कि युवा, महिला, किसान और मजदूर श्रेणी में विभाजित लोगों के कल्याण और उत्थान में किए गए कामों के जरिए जनता के बीच संवाद स्थापित किया जाए, जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना, मुद्रा योजना, पीएम फसल बीमा योजना, आवास योजना, खाद्य सुरक्षा, उज्ज्वला, जेजेएम योजना शामिल है।
जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी ने इस कार्यशाला में बताया कि देश की जनता ने विकसित भारत, स्वाभिमानी भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए तीसरी बार मोदी सरकार के संकल्प को पूरा किया है। जनता की उम्मीदों और विश्वासों पर मोदी सरकार लगातार 11वें वर्ष भी खरा उतर रही है। आज भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा।

मोदी सरकार विकास और विरासत दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ रही। आतंकवाद के खिलाफ आक्रामक लड़ाई में भारत ने पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर किया है। हम आज अर्थ व्यवस्था में विश्व के चौथे स्थान पर पहुंचा है, आज भारत अमेरिका, चाइना रशिया जैसी महाशक्तियों के साथ खड़े हैं। इस सभी कामों को हमें जन जन तक पहुंचाना है।
जिला भाजपा महामंत्री एवं संकल्प से सिद्धि अभियान के संयोजक गुरमीत सलुजा ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला के बाद विधानसभा स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसे शक्तिकेन्द्र स्तर तक ले जाना है।
भारत संकल्प सभाओं के साथ ही 17 से 21 जून के बीच विश्व योग दिवस का आयोजन किया जाएगा।

15 से 17 जून के बीच सभी शक्ति केंद्र पर सभाओं और चौपालों का आयोजन किया जाएगा जहां 11 वर्षों की उपलब्धियों, आयुष्मान योजना, विकसित भारत पर संकल्प दिलाना, साथ ही मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियों पर बनी पत्रिकाओं को घर घर पहुंचाना शामिल है।

इसके साथ 5 जून से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण अभियान के साथ ही 23 जून को डॉ . श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस और 25 जून को आपातकाल – जिलों में सेमिनार एवं लोकतन्त्र सेनानियों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित किया है। संचालन संकल्प से सिद्धि अभियान के जिला सह संयोजक सुनील पाठक ने तथा आभार मुंगेली ग्रामीण अध्यक्ष राजीव श्रीवास ने किया।
कार्यशाला में प्रमुख रूप से गिरीश शुक्ला, शैलेश पाठक,मानस प्रताप सिंह,द्वारिका जायसवाल, मोहन भोजवानी,किशोरीलाल केशरवानी, प्रद्युम्न तिवारी, शंकर सिंह, जनपद अध्यक्ष रामकमल सिंह,बरेला नगर पंचायत अध्यक्ष नरेश पटेल,गणेश बाजपेयी, मण्डल अध्यक्ष सौरभ बाजपेयी, नागेश्वर जायसवाल, अभिलाष द्विवेदी,पंकज सिंह,राणाप्रताप सिंह,संजय वर्मा,अमितेष आर्य, कोटू दादवानी,रमेश बुनकर, मन्नू श्रीवास्तव, महावीर सिंह,चंद्रकली पात्रे,श्वेता सोनी,रितिमा लाल,यशोदा यादव,भोई,सहित जिला के पदाधिकारी मंडलों के अध्यक्ष, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष सहित भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

