आरंग।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पेंद्र शर्मा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के संयुक्त निर्देशन में राजस्व एवं शिक्षा विभाग की विभागीय बैठक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के शैक्षिक हाल में आयोजित की गई जिसमें आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने की दिशा में प्राचार्य गण, प्रधान पाठक ,पटवारी गणों को आवश्यक निर्देशों के साथ बताया गया कि अनुसूचित जाति जनजाति के लिए 1950 का जाति संबंधित रिकॉर्ड, मिसल, दाखिल खारिज, पट्टा ,पांचवी आठवीं की अंक सूची, पिता एवं पुत्र का आधार कार्ड, परिचय पत्र, ऋण पुस्तिका एवं ग्राम सभा के दस्तावेज आदि की आवश्यकता होती है, वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1984 से संबंधित रिकॉर्ड देखे जाते हैं जबकि निवास के लिए 15 वर्ष पुराना निवास रिकॉर्ड, आधार कार्ड ,दाखिल खारिज आदि वही विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने भी निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें ज्ञात हो की विद्यालयों के माध्यम से पालकों तक प्रपत्र पहुंच गए हैं एवं इसके लिए ब्लॉक स्तर पर शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।
साथ ही इस बैठक में शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने विभागीय समीक्षा बैठक का भी आयोजन किया गया साथ ही कक्षा दसवीं एवं बारहवीं प्री बोर्ड एवम वार्षिक परीक्षा के परीक्षा परिणाम पर व्यापक चर्चा पर चर्चा करते हुए परिणाम को उत्कृष्ट बताया एवं और अधिक सफल होने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर प्राचार्य गण सरोजिनी केरकेट्टा, माणिक लाल मिश्रा, प्रशांत मिश्रा आकाश विश्वास, संतोष देवांगन, आर पी साहु, चंदू साहु राजश्री गुप्ता आई जे विद, आर पी चंद्राकर कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक हरीश दीवान की सहभागिता रही।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर