ताजा खबर
संघ के रायपुर भवन का जीणोद्धार लोकार्पण के साथ महंगाई भत्ता को लेकर 18 जून 2025 को प्रदेश के जिला मुख्यालय में संघ करेगा प्रदर्शन महिला स्व सहायता समूहों ने मदकू द्वीप में चलाया प्रेरणादायक स्वच्छता अभियान पुण्यश्लोका महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी मुंगेली ने किया कार्यशाला का आयोजन इंस्टाग्राम में नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म: महिला थाना रायगढ़ ने आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल.. बिलासपुर में हादसा: यात्री बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 20 से ज्यादा लोग घायल, बच्चों और महिलाओं की हालत गंभीर अवैध बोर खनन पर प्रशासन की कार्रवाई, लेकिन तहसीलदार ने चुप्पी साधी, सवालों से बचते रहे अधिकारी

महिला स्व सहायता समूहों ने मदकू द्वीप में चलाया प्रेरणादायक स्वच्छता अभियान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

हरिहर केदार क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रशंसनीय योगदान

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- मुंगेली जिले में स्थित ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पुरातत्विक महत्व का स्थल हरिहर केदार क्षेत्र मदकू द्वीप स्वच्छता की दृष्टि से एक प्रेरणादायक पहल का साक्षी बना। यह द्वीप जो कि छत्तीसगढ़ के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में सम्मिलित है, प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को आकर्षित करता है। किंतु इन पर्यटकों द्वारा उपयोग की गई पत्तल, डिस्पोजल और प्लास्टिक सामग्री स्थल पर ही फेंक दी जाती है, जिससे क्षेत्र की स्वच्छता एवं पर्यावरण संतुलन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

इस समस्या के समाधान की दिशा में एक अनुकरणीय पहल करते हुए ग्राम पंचायत तुरमा (तहसील भाटापारा, जिला बलौदा बाजार) के ओम स्व सहायता समूह, भारत माता वाहिनी महिला कमांडो समूह, जय माँ महामाया युवा प्रभाग तुरमा, तथा पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जिला बलौदा बाजार की जिला टोली ने संयुक्त रूप से मदकू द्वीप में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।


यह पहल इस दृष्टि से भी विशेष रही कि किसी पर्यटक समूह ने स्वेच्छा से इस धार्मिक स्थल की सफाई कर स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास किया। इस कार्य में भाग ले रहे स्वयंसेवकों ने न केवल स्थल की सफाई की, बल्कि वहां उपस्थित अन्य पर्यटकों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का भी कार्य किया।


हरिहर केदार क्षेत्र मदकू द्वीप के संत रामरूपदास महात्यागी जी ने इस पुनीत कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा –
“यह कार्य मात्र सफाई का नहीं, अपितु एक नवचेतना का संचार है। हर नागरिक का दायित्व है कि वह अपने धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों की पवित्रता को बनाए रखे। जब तक हम स्वयं जागरूक नहीं होंगे, तब तक समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव नहीं है। यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।


उक्त स्वच्छता अभियान में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक शुभम कुमार वर्मा, शैक्षणिक संस्थान प्रमुख-तीजराम पाल,जल प्रमुख सरिता बंजारे,नारी प्रमुख – सरस्वती साहू , सरपंच, ग्राम पंचायत तुरमा लीला परस मनहरे , रोजगार सहायक नंदलाल पाल,अध्यक्ष, युवा प्रभाग तुरमा छबिराम पाल, मितानिन समूह के सरोज पाल एवं माहेश्वरी ध्रुव ,स्व सहायता समूह के पूनम पाल, केजा पाल, बजरीहीन पाल, संमल बाई ध्रुव, विशंभर पाल एवं पुरुषोत्तम मनहरे सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं महिलाओं ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी।


यह कार्यक्रम केवल एक स्वच्छता अभियान नहीं था, बल्कि यह सामाजिक जागरूकता एवं पर्यावरणीय उत्तरदायित्व का सशक्त उदाहरण भी रहा। इससे यह स्पष्ट संदेश समाज में गया कि यदि प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी को समझे और मिल-जुलकर कार्य करे, तो हम न केवल अपने धार्मिक स्थलों को स्वच्छ रख सकते हैं, बल्कि उन्हें भावी पीढ़ियों के लिए संरक्षित भी कर सकते हैं।


इस अभियान के माध्यम से समाज में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जन भागीदारी का जो संदेश प्रसारित हुआ है, वह निश्चित ही एक नई दिशा की ओर प्रेरित करता है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

May 2025
S M T W T F S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *