📍 कोरबा।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक हृदयविदारक हादसे में लाइनमैन सतीश अग्रवाल की मौत हो गई। वह गेवरा बस्ती धरमपुर में एक घर में बिजली तार बदलने के लिए खंभे पर चढ़े थे, तभी अचानक तेज करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
⚠️ घटना के प्रमुख तथ्य:
-
घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र की है।
-
सतीश अग्रवाल, महिपाल कौशिक के घर बिजली तार बदलने गए थे।
-
चप्पल पहने साथी कर्मचारी के बजाय सुरक्षा उपकरणों के बिना सतीश को खंभे पर चढ़ना पड़ा।
-
करंट लगने से सतीश की मौके पर मौत हो गई।
🚧 चक्काजाम और विरोध:
घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर लगभग 3 घंटे तक चक्काजाम किया।
थाना प्रभारी युवराज तिवारी मौके पर पहुंचे और तत्काल ₹70,000 की आर्थिक सहायता दी, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ।
🗣️ ठेका कर्मियों का आरोप:
साथी कर्मचारी लखन निर्मल ने बताया कि सीएसईबी सतीश को अपना कर्मचारी नहीं मान रही है। ठेके पर काम करवा कर सुरक्षा उपकरण नहीं देना अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है।
यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि ठेका कर्मचारियों की सुरक्षा और ज़िम्मेदारी का बोझ आखिर कौन उठाएगा?

Author: Deepak Mittal
