नई दिल्ली। 1 अगस्त यानी आज से कई बड़े बदलाव हो गए हैं। इनका आम आदमी के जेब पर सीधा असर पड़ सकता है। इन बदलावों में UPI नियम, रेपो रेट में संभावित बदलाव, ICICI बैंक में बदलाव इत्यादि शामिल है।
आइए जानते हैं कि ये नियम आप पर कैसे असर डालने वाले हैं और क्या-क्या बदल गया है?
New Rules: 1 अगस्त को क्या-क्या बदल जाएगा?
1) Repo Rate कटौती?
अगले महीने अगस्त में रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट की समीक्षा की जाएगी। अगर रेपो रेट में कटौती होती है, तो इससे बैंकों का ब्याज दर और भी कम हो जाएगा। रेपो रेट में होने वाली कटौती का असर लोन और एफडी ब्याज दर पर पड़ता है। अगर रेपो रेट बढ़ा, तो ब्याज दर बढ़ता है। वहीं अगर रेपो रेट कम होता है, तो ब्याज दर भी कम हो जाता है।
इस साल रिजर्व बैंक की तरफ से तीन बार कटौती की जा चुकी है। अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले महीने यानी अगस्त में भी रेपो रेट में कटौती की जाएगी।
2) UPI में कई नियम बदले
- बैलेंस चेक लिमिट
- एक ऐप में बैंक खाता चेक करना
- ऑटोपे तय समय पर ही
- पेमेंट स्टेटस चेक करने में लिमिट
- पेमेंट रिवर्सल में लिमिट
ये लिमिट इसलिए लगाई गई ताकि जरूरी पेमेंट करते वक्त किसी भी तरह की परेशानी न आए। बीते कुछ समय से यूजर्स को यूपीआई पेमेंट करते वक्त दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए ही एनपीसीआई की तरफ से ये निर्णय लिया गया।
3) ICICI बैंक लेगा पेमेंट पर चार्ज
- अगर किसी भी यूजर का ICICI बैंक में एस्क्रो अकाउंट है, तो उससे प्रति ट्रांजैक्शन पर 0.02 फीसदी चार्ज वसूला जाएगा।
- इस चार्ज की अधिकतम लिमिट 6 रुपये होगी।
- वहीं जिनका ICICI बैंक में एस्क्रो अकाउंट नहीं होगा, उनसे 0.04 फीसदी चार्ज वसूला जा सकता है।
- इस स्थिति में चार्ज 10 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन से ज्यादा नहीं होगा।
4) LPG दामों में बदलाव
भारतीय तेल कंपनियों (ओएमसी) ने लगातार पाँचवें महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती (LPG Price Cut ) की है। अब 1 अगस्त, 2025 यानी आज से 19 किलोग्राम वाले एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 33.5 रुपये से 34.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है। सबसे बड़ी कटौती कोलकाता और चेन्नई में की गई है। हालाँकि 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है। यहां जानें अपने शहर के रेट
