मसूरी के कैंपटी क्षेत्र में पानी का रौद्र रूप, प्रदेशभर में मौसम को लेकर क्या है अपडेट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Uttarakhand weather: उत्तराखंड में मई के महिनें में बारिश डराने लगी है। बीते दिनों से बारिश का दौर जारी है, जो कि अभी कुछ दिन जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 8 मई तक प्रदेश भर में फिलहाल बारिश का अनुमान जताया है।

इस बीच बारिश कई जगह आफत भी बनकर आ रही है।

मसूरी में मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। मसूरी में कैंपटी क्षेत्र में रविवार को तेज बारिश हुई। जिससे कैंपटी फॉल उफान पर आ गया। झरने में पानी के साथ भारी मात्रा में पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने लगे। बारिश के बाद पानी के रौद्र रूप से अफरा तफरी मच गई और पर्यटक भी डरे और सहमे नजर आए।

मलबा और पत्थर झरने से बहकर झील में जमा हो गए। सड़क का पानी वहां तीन-चार दुकानों के अंदर घुस गया। त्यूणी-मलेथा हाईवे कुछ देर के लिए कैंपटी में मलबा आने से यातायात के लिए बाधित रहा। सतर्कता बरतते हुए पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों को कैंपटी फॉल में जाने से रोक दिया। झरने के आसपास खडे़ पर्यटकों को वहां से बाहर सुरक्षित स्थान पर ले आई। बाद में जेसीबी मशीन बुलाकर मलबा हटाया गया। जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

इसके अलावा मसूरी-दून मार्ग, कैंपटी मार्ग, किमाड़ी मार्ग में मलबा आने से यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। उधम सिंह नगर और हरिद्वार में कुछ जगह बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है।

बारिश का सिलसिला 8 मई तक रहने का अनुमान है। बता दें कि 30 अप्रैल से उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। चारों धामों में भी रूक रूक कर बारिश हो रही है। डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। ऐसे में बारिश को देखते हुए लगातार तीर्थ यात्रियों को अलर्ट किया जा रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

June 2025
S M T W T F S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *