प्रत्याशी ने प्रचार सामग्री में धार्मिक प्रतीक किया शामिल
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दरूवनकांपा के वार्ड नंबर 08 झगरकांपा में पंच पद के प्रत्याशी बजरंगी लहरे द्वारा अपने प्रचार सामग्री में धार्मिक प्रतीकों का प्रयोग किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनकी प्रचार सामग्री में “जय मसीह” और सलीब (क्रॉस) का चिह्न प्रकाशित किया गया है, जो निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन है।
चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, किसी भी प्रकार के धार्मिक प्रतीक, नारे या चिह्न का उपयोग चुनाव प्रचार में वर्जित है। यह नियम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है, ताकि किसी भी धर्म, जाति या संप्रदाय के आधार पर मतदाताओं को प्रभावित न किया जा सके।

स्थानीय मतदाताओं और अन्य प्रत्याशियों ने इस मामले को लेकर आपत्ति जताई है और रिटर्निंग अधिकारी (तहसीलदार) पंचायत निर्वाचन , पथरिया को लिखित शिकायत कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है उन्होंने प्रत्याशी द्वारा छपवाए गए पम्पलेट की छाया प्रति भी बतौर सबूत सलंग्न किया है।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यदि यह आरोप सही पाया जाता है तो संबंधित प्रत्याशी के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने पर अब देखना होगा कि रिटर्निंग अधिकारी, पंचायत निर्वाचन, पथरिया के द्वारा इस आचार संहिता के उल्लंघन पर क्या कार्रवाई की जाती है।
“मामले की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है,तत्काल संज्ञान लेते हुए हटवाने की कार्यवाही की जा रही है।”

छाया अग्रवाल
रिटर्निंग अधिकारी(तहसीलदार)
पंचायत निर्वाचन, पथरिया
