एक फूल के दो रंग

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवरात्रि के अवसर पे मुंगेली में खिला चमत्कारी मदार फूल

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- नवरात्र के शुभ अवसर पर मुंगेली में मदार के 01 फूल में दो रंगों के खिलने से एक अद्भुत प्राकृतिक चमत्कार देखने को मिला है। मदार का फूल सामान्यतः एक रंग में देखने को मिलता है, लेकिन 01 फूल को दो रंगों में प्रकट होना दुर्लभ है।

हिंदू धर्म के अनुसार मदार के फूल का विशेष महत्व है इसे भगवान शिव को अर्पित किया जाता है और इसे शुभ भी माना जाता है नवरात्र के सप्तमी दिन देवी कालरात्रि की पूजा की जाती है इस दिन देवी का लाल व सफेद दो रंग का दिखाना शुभ माना जाता है।


लोगों के कहना है कि मदार का फूल दो रंगों में मिला है तो इसे देवी का अर्पित करना विशेष फलदायक भी हो सकता है प्रकृति रूप से फूलों का रंग परिवर्तन मिट्टी की गुणवत्ता जलवायु और पर्यावरणीय कारकों पर निर्भर करता है।

मुंगेली में मदार के फूल का दो रंगों में खिलना इसी का परिणाम हो सकता है आधुनिक युग मे ऐसे चमत्कार विज्ञान के साथ साथ दैवीय शक्तियों और प्रमाणों को संकेत देता है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *