समय-सीमा की बैठक में शहीद एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे को दी गई श्रद्धांजलि, अधिकारियों ने रखी दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि
महासमुंद। जिले के समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शहीद आकाश राव गिरीपुंजे को आज जिले की साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह श्रद्धांजलि नक्सली हमले में उनके बलिदान को याद करते हुए भावभीने माहौल में दी गई।
बैठक की शुरुआत में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अधिकारी के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक, अपर कलेक्टर रवि साहू, डिप्टी कलेक्टर रविराज ठाकुर सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
शहादत को नमन, प्रेरणा के रूप में याद करेंगे – एस. आलोक
सीईओ एस. आलोक ने इस अवसर पर कहा कि,
“अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरीपुंजे जैसे जांबाज अधिकारियों की शहादत को यह देश कभी नहीं भुला सकता। वे न केवल उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी थे, बल्कि युवाओं के लिए एक आदर्श और प्रेरणा भी हैं।”
उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए दिया गया यह बलिदान हमेशा अमिट रहेगा।
महासमुंद में भी दी सेवाएं
गौरतलब है कि शहीद आकाश राव गिरीपुंजे ने महासमुंद जिले में एएसपी के रूप में सेवा देते हुए अपनी कार्यशैली, सरल व्यवहार और अनुकरणीय नेतृत्व से जनमानस पर एक अमिट छाप छोड़ी थी। उनके निधन से न केवल पुलिस विभाग, बल्कि पूरा जिला शोकाकुल है।
पूरा महासमुंद जिला इस वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और उनके बलिदान को शत-शत नमन करता है।
