तामासिवनी में मनाया जनजातीय गौरव दिवस

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आरंग। बुधवार को  नवीन शासकीय महाविद्यालय तामासिवनी में जनजाति गौरव माह के अंतर्गत “जनजातीय गौरव दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रेणु माहेश्वरी ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गुप्तेश नामदेव ने जनजातीय नायकों और उनके ऐतिहासिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक योगदान पर प्रेरणादायक व्याख्यान प्रस्तुत किया।

उन्होंने जनजातियों द्वारा किए गए संघर्षो के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा जनजातियों के जल, जंगल, जमीन के महत्व तथा उनके संरक्षण की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया। आभार प्रदर्शन आनंद शंकर बहादुर प्राध्यापक अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आराधना चतुर्वेदी तथा गौरव नाग ने किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment