घुठीया फीडर का ट्रांसफार्मर भी हुआ बंद, पूरे क्षेत्र में अंधकार
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव -ग्राम पंचायत चंद्रखुरी में बिजली और पानी की समस्या लगातार गहराती जा रही है। सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर की बाउंड्रीवाल से सटा ट्रांसफार्मर पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ा हुआ है। इस ट्रांसफार्मर से पूरे गांव सहित शासकीय एवं निजी संस्थानों, पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र और जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हो रही हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर बंद होने से न केवल घरों में अंधेरा है बल्कि नलजल योजना भी ठप हो गई है, जिससे पानी के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। विद्यालय परिसर में ट्रांसफार्मर खराब होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।

इधर, हाल ही में घुठीया फीडर में लगा ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया, जिससे चंद्रखुरी बस्ती की बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई है। इससे क्षेत्र की स्थिति और भी गंभीर हो गई है। दो-दो ट्रांसफार्मर खराब होने से अब पूरा गांव बिजली और पानी की किल्लत से परेशान है।
ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद विभागीय स्तर पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। गर्मी के इस मौसम में न पानी उपलब्ध है और न ही रोशनी, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है।
ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के अधिकारियों से तत्काल नए ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
“ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्राम की विद्युत व्यवस्था ठप्प हो गई है। कनिष्ठ अभियंता,छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी को पत्र लिखकर समस्या के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया गया है।
—रामदयाल मण्डन,सरपंच
ग्राम पंचायत चंद्रखुरी–
” ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना व ग्राम पंचायत से ज्ञापन मिला है पिछले तीन दिनों से अवकाश होने के चलते ऊपर से ट्रांसफार्मर की व्यवस्था नहीं हो पाई है। उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है बहुत जल्दी ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर समस्या से निजात दिलाया जाएगा*
—संदीप मानिकपुरी
कनिष्ठ यंत्री
विद्युत वितरण केंद्र सरगांव—










Author: Deepak Mittal
